विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2013

जेठमलानी की पार्टी में दिखी मोदी, आडवाणी की अनबन

जेठमलानी की पार्टी में दिखी मोदी, आडवाणी की अनबन
राम जेठमलानी की पार्टी में नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी।
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच अनबन उस समय दिखी जब राम जेठमलानी के 90वें जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में भाजपा के दोनों नेता एकदूसरे के आमने-सामने आए। मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर आडवाणी नाराज हैं।

आडवाणी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मोदी ने झुककर उनका अभिवादन किया और उसके बाद जेठमलानी के पास अपनी सीट पर बैठ गए। आडवाणी और मोदी दोनों ने एकदूसरे का अभिवादन किया लेकिन दोनों के बीच बहुत कम बातचीत हुई।

आडवाणी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के पहले मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के खिलाफ थे। वह शुक्रवार को संसदीय बोर्ड की हुई महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे जिसमें मोदी के नाम की घोषणा हुई थी।

अपने नाम की घोषणा के बाद मोदी आडवाणी से आर्शीवाद लेने उनके घर गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम जेठमलानी, राम जेठमलानी की पार्टी, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, अनबन, Narendra Modi, LK Advani, Ram Jethmalani, Cold Vibes Visible