विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2020

दवा कंपनी Moderna ने कहा, 94 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है हमारी कोरोना वैक्सीन : AFP

Moderna ने कहा कि यह ऐतिसाहिक दिन है और वह अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन (Vaccine) को मंजूरी के लिए आवेदन दाखिल करेगी. इसके पहले अमेरिका की ही एक और दवा कंपनी फाइजर ने भी उसकी वैक्सीन के 90 फीसदी से ज्यादा प्रभावी होने का दावा किया था.

दवा कंपनी Moderna ने कहा, 94 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है हमारी कोरोना वैक्सीन : AFP
coronavirus वैक्सीन 2-3 माह में बाजार में आ सकती है

अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वैक्सीन 94 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है. मॉडर्ना के इस दावे ने जल्द ही कोरोना वैक्सीन दुनिया को मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. इसके पहले अमेरिका की ही एक और दवा कंपनी फाइजर ने भी उसकी वैक्सीन के 90 फीसदी से ज्यादा प्रभावी होने का दावा किया था. मॉडर्ना, फाइजर के साथ ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका भी टीका विकास की दौड़ में सबसे आगे हैं. भारत में सीरम, भारत बायोटेक के साथ कई कंपनियां कोरोना के टीके के विकास में भी जुटी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत'' में कोविड टीका उपलब्ध हो जायेगा: फाइजर

Moderna ने सोमवार को ऐलान किया कि उसकी प्रायोगिक वैक्सीन कोरोना वायरस का खात्मा करने में 94.5 फीसदी असरदार साबित हुई है. मॉडर्ना ने करीब 30 हजार प्रतिभागियों पर क्लीनिकल ट्रायल  (Clinical Trial) पूरा करने के बाद यह प्रतिक्रिया दी है.मॉडर्ना ने के सीईओ स्टीफेन बैंसेल ने कहा, तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के अध्ययन से हमें सकारात्मक नतीजे मिले हैं और हमारी वैक्सीन कई गंभीर बीमारियों के साथ Covid-19 वैक्सीन को रोकने में कारगर साबित हो सकती है. 

यह भी पढ़ें- कब उपलब्ध होगी कोविड वैक्सीन? सीरम के CEO अदार पूनावाला ने NDTV को दिया यह जवाब...

फाइजर ने भी कहा था, 90 फीसदी प्रभावी है टीका
फाइजर और बायोनटेक ने भी कोविड टीके के प्रभावी होने का दावा किया था. दोनों कंपनियों ने कहा था, ‘‘इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत'' में उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा. पिछले सप्ताह बायोएनटेक और फाइजर ने कहा था कि उसके टीके के विश्लेषण से पता चला है कि यह 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोविड-19 से बचाने में कारगर हो सकता है. टीका निर्माण की इस कवायद में 43,000 वालंटियर ने जांच में भाग लिया था. बायोनटेक के सह-संस्थापक और सीईओ प्रो.उगुर साहिन का कहना है कि अगले साल अप्रैल तक दुनिया में 30 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

मॉडर्ना कुछ हफ्तों में मंजूरी हासिल करेगी
मॉडर्ना ने कहा कि यह ऐतिसाहिक दिन है और वह अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन को मंजूरी के लिए आवेदन दाखिल करेगी. मॉडर्ना की इस वैक्सीन की दो खुराक चार हफ्तों के अंतराल में 50 फीसदी प्रतिभागियों को दी गई थी. बाकी 50 फीसदी को प्लेसबो यानी नाममात्र का टीका दिया गया. ट्रायल के दौरान  11 ऐसे प्रतिभागियों को चुना गया, जो कोरोना के गंभीर मरीज थे. हालांकि टीकाकरण के कारण अन्य वालंटियर में वायरस नहीं फैला. मॉडर्ना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी टैल जैक्स ने कहा, वैक्सीन करीब-करीब पूरी तरह प्रभावी रही है.

एनडीटीवी से बोले अदार पूनावाला- जनवरी तक मिल सकती है वैक्सीन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com