विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

मुजफ्फरनगर : गोहत्या की खबर के बाद भीड़ ने घर पर हमला किया, गांव में तनाव

मुजफ्फरनगर : गोहत्या की खबर के बाद भीड़ ने घर पर हमला किया, गांव में तनाव
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
मुजफ्फरनगर: कथित गोहत्या की खबर के बाद भीड़ ने यहां कांधला गांव में एक घर पर हमला कर दिया, जिसके बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। गोहत्या के आरोप में पुलिस ने एक परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि यह समस्या कल शाम उस समय शुरू हुई, जब गुस्‍साए स्थानीय ग्रामीण जिशान कुरैशी के घर के बाहर एकत्र हो गए और उन पर एवं उनके परिवार के सदस्यों पर गोहत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि भीड़ ने कुरैशी के घर को नुकसान पहुंचाया और इसमें आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हालात पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि जब भीड़ घर के बाहर पहुंची, कुरैशी अपनी पत्नी शहनाज और दो अन्य लोगों सद्दाम और मोटा के साथ घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि में परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित गोहत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तनाव व्याप्त होने के कारण गांव में भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर, गोहत्या, कांधला गांव, जिशान कुरैशी, उत्तर प्रदेश, Mujaffarnagar, Cow Slaughter, Kandhla Village, Zeeshan Qureshi, Uttar Pradesh (UP)