नई दिल्ली:
एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने बिग बॉस के सीज़न 5 के प्रोडूसर और डायरेक्टर सहित घर के सदस्यों को धमकी दी है। शुक्रवार को बिग बोस सिज़न पांच के एपिसोड में अमर उपाध्याय को नौकर का टास्क दिया गया था। और बिग बोस के सदस्यों ने नौकर का नाम पी के लेले रख दिया जिसपर राज ठाकरे विफर पड़े। राज का गुस्सा इस बात को लेकर है कि नौकर को मराठी दिखाया गया है और राज ठाकरे का कहना है यह मराठी मानुस का अपमान है। राज ने धमकी दी है कि विज्ञापन रियालटी शो या सीरीयल्स में मराठी मानूस का मजाक बर्दाश्त नहीं होगा। राज ठाकरे ने बिग बोस की टीम को माफी मांगने को कहा है। अब तक बिग बॉस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।