विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2018

अकबर एक सभ्य शख्सियत, प्रिया रमानी के आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंची : पूर्व सहयोगी

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर की एक पूर्व महिला सहयोगी ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण अकबर की प्रतिष्ठा को ‘‘अपूरणीय क्षति’’ और ‘‘नुकसान’’ पहुंचा है.

अकबर एक सभ्य शख्सियत, प्रिया रमानी के आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंची : पूर्व सहयोगी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर की एक पूर्व महिला सहयोगी ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण अकबर की प्रतिष्ठा को ‘‘अपूरणीय क्षति'' और ‘‘नुकसान'' पहुंचा है. अकबर के पक्ष में गवाह के रूप में पेश हुई ‘संडे गार्डियन' की संपादक जोइता बसु ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल से कहा कि रमानी ने अकबर की ‘‘प्रतिष्ठा और साख को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर'' सभी ट्वीट किये. बसु ने अकबर द्वारा पेश गवाहों के बयान दर्ज कर रही अदालत से कहा, ‘‘मैंने 10 अक्टूबर 2018 और 13 अक्टूबर 2013 के प्रिया रमानी के ट्वीट देखे हैं. मुझे कई संदेह हैं लेकिन मैं जानती हूं कि लोगों के कई सवाल हैं, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उनकी प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति और नुकसान पहुंचा है.'' 

एमजे अकबर पर लगे नए आरोप पर पत्नी बोलीं- मैं उस सच के साथ सामने आने को मजबूर हुई जो मैं जानती हूं

अकबर ने 17 अक्टूबर को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने रमानी के खिलाफ यहां एक अदालत में निजी आपराधिक मानहानि शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि भारत में ‘मी टू' अभियान के तहत सोशल मीडिया पर उनका नाम सामने आया था. रमानी ने अकबर पर करीब 20 साल पहले यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. बसु ने अपने बयान में कहा, ‘‘रमानी के इन ट्वीट को पढ़ने के बाद, मुझे लगता है कि मानहानि की गई है और समाज की नजरों में अकबर की अच्छी प्रतिष्ठा और साख को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रमानी द्वारा जानबूझकर ट्वीट किये गये.'' पत्रकार ने कहा कि उन्होंने 20 साल अकबर के साथ काम किया है और जिस संस्थान में उन्होंने काम किया उनके कर्मियों से कोई ‘‘अप्रिय'' बात नहीं सुनी. वह सार्वजनिक हस्ती हैं जिनकी अच्छी खासी प्रतिष्ठा है. 

पत्रकार पल्लवी गोगोई के रेप के आरोपों का एमजे अकबर ने किया खंडन, कहा- सहमति से थे रिश्ते में

बसु ने कहा, ‘‘मैंने मिस्टर अकबर को हमेशा बहुत सम्मान दिया है. वह मेरे साथ संबंधों में पूरी तरह से पेशेवर रहे हैं. वह हमेशा कठोर परिश्रम कराने वाले, पूरी तरह से पेशेवर और शानदार शिक्षक रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि वह उन्हें (अकबर) ‘‘शानदार पत्रकार, एक विद्वान लेखक और भद्र व्यक्ति मानती हैं जिनकी बेदाग प्रतिष्ठा है.'' बसु ने कहा कि वह अकबर के खिलाफ रमानी के ट्वीट देखकर ‘‘हैरान, निराश और शर्मिंदा'' हैं और ‘‘उनके साथ मेरे अनुभव के बावजूद, इन ट्वीट, लेख को पढ़कर मेरी आंखों में उनकी छवि, उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘मित्रों और सहयोगियों के साथ मेरी बातचीत के दौरान यह और बढ़ गया जिन्होंने बड़े पैमाने पर प्रचारित ट्वीटों और लेखों के बारे में पढ़ा और सुना और मुझसे पूछा कि क्या वह सच में ऐसे हैं? उन्होंने उनके चरित्र पर सवाल खड़े किये और कहा कि उनकी छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है और उनकी नजरों में इसमें कमी आई है. उन्होंने कहा कि जहां तक उनकी बात है तो उनकी छवि को स्थायी रूप से चोट पहुंची है.''

VIDEO: एमजे अकबर पर अब रेप का लगा आरोप
अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तारीख तय की और अगली तारीख पर अकबर द्वारा अपनी शिकायत में बताए गए अन्य गवाह का बयान दर्ज किया जा सकता है.गौरतलब है कि कई महिलाओं ने अकबर के साथ पत्रकार के रूप में काम के समय कथित यौन उत्पीड़न की बातों को हाल में सार्वजनिक किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com