सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली:
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित तीन व्यक्तियों को लेकर जा रहा, सरकारी कंपनी पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के खोनसा जिले के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया। यह हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में देखा गया है। तिरप के जंगलों में इसकी तलाश जारी है।
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि दाउफिन एन3 हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 11 बजे उड़ान भरी और फिर हवाई यातायात निंयंत्रक से उसका संपर्क टूट गया। उन्होंने बताया कि दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर में इसके पायलट और को-पायलट के अलावा अरुणाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे।
सूत्रों ने बताया, 'हम पायलट से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक लापता हेलीकॉप्टर के साथ कोई संपर्क नहीं स्थापित हो पाया है।'
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि दाउफिन एन3 हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 11 बजे उड़ान भरी और फिर हवाई यातायात निंयंत्रक से उसका संपर्क टूट गया। उन्होंने बताया कि दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर में इसके पायलट और को-पायलट के अलावा अरुणाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे।
सूत्रों ने बताया, 'हम पायलट से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक लापता हेलीकॉप्टर के साथ कोई संपर्क नहीं स्थापित हो पाया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असम, डिब्रूगढ़, अरुणाचल प्रदेश, पवन हंस हेलिकॉप्टर, Pawan Hans Helicopter, Assam, Dibrugarh, Arunachal Pradesh