विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2019

मीरवाइज जांच में सहयोग को तैयार, आतंकी वित्तपोषण का आरोप हास्यास्पद : हुर्रियत

हुर्रियत ने पार्टी मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई, मौजूदा राजनीतिक हालात पर की गई चर्चा

मीरवाइज जांच में सहयोग को तैयार, आतंकी वित्तपोषण का आरोप हास्यास्पद : हुर्रियत
अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक (फाइल फोटो).
श्रीनगर:

हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक किसी भी जांच में शामिल होने को तैयार हैं, लेकिन उन पर आतंकवादी गतिविधियों के वित्त-पोषण का आरोप लगाना ‘‘हास्यास्पद'' और ‘‘राजनीतिक बदले की भावना'' है.

संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारी सदस्य अब्दुल गनी भट ने बुधवार को यह बताया. हुर्रियत ने बुधवार को यहां राजबाग स्थित पार्टी मुख्यालय में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई.

एनआईए की ओर से मीरवाइज को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में भट ने कहा कि परेशान करने की खातिर जानबूझकर प्रतिकूल माहौल बनाया जा रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com