अलगाववादी नेताओं को भी लगने लगा है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी काफी मज़बूती से उभर रही है और अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं है। हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने एनडीटीवी की निधि कुलपति से बातचीत में कहा कि वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के अलावा बीजेपी की सरकार भी बन सकती है।
उनका कहना है कि अगर नई दिल्ली की सरकार बातचीत का महौल बनाती है तो हम बात करने के लिए तैयार हैं। साथ ही मीरवाइज उमर फारूक का कहना है कि पाकिस्तान से बातचीत बंद करना ग़लत है।
उन्होंने कहा कि 1947 के बाद 10-12 बार चुनाव हो चुके हैं पर कश्मीर का मुद्दे का कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव से कोई समस्या नहीं है। चुनाव होते हैं तो होते रहें, हमारा चुनाव से कुछ लेना-देना नहीं, हमारा मुद्दा कश्मीर की समस्या है।
राज्य में किसी की भी सरकार हो, कश्मीर की समस्या का हल नई दिल्ली की सरकार ही कर सकती है। उन्होंने एक बार फिर राज्य में एफ्स्पा हटाने की मांग की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं