विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2014

मुजफ्फरनगर में कथित दुराचार से पीड़ित किशोर ने की खुदकुशी की कोशिश

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 16-वर्षीय किशोर ने चार युवकों द्वारा कथित दुराचार किए जाने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक पखवाड़े पहले चारों युवकों ने किशोर के साथ कथित दुराचार के बाद उसका वीडियो बना लिया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी थी, जिसके बाद किशोर ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर के माता-पिता की शिकायत के बाद चारों फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आत्महत्या की कोशिश, मुजफ्फरनगर में खुदकुशी, लड़के के साथ दुराचार, Suicide Attempt, Muzaffarnagar, Boy Commits Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com