विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2013

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री का इस्तीफा

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री का इस्तीफा
भोपाल: मध्य प्रदेश के आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने तीन दिन पहले झाबुआ में महिलाओं, विशेषकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के खिलाफ की गई अपनी कथित द्विअर्थी अभद्र टिप्पणी को लेकर इस्तीफा दे दिया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकर कर लिया है।

चौहान के करीब सूत्रों ने बताया कि विजय शाह ने बुधवार तड़के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे उन्होंने राज्यपाल रामनरेश यादव को भेज दिया। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया।

प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिला मुख्यालय में तीन दिन पहले स्कूली ग्रीष्मकालीन शिविर में छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने महिलाओं विशेषकर मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह को लेकर कथित अभद्र द्विअर्थी टिप्पणी की थी।

मुख्यमंत्री निवास के सूत्रों ने बताया कि मंत्री शाह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद नरेंद्र सिंह तोमर एवं संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार मंत्री शाह मंगलवार रात लगभग 12 बजे अध्यक्ष तोमर के निवास पर पहुंचे और वहां उन्होंने तोमर एवं संगठन महामंत्री मेनन को अपने बयान को लेकर सफाई दी।

उन्होंने बताया कि तीनों के बीच लगभग दो घंटे चली मंत्रणा के बाद तोमर एवं मेनन के साथ मंत्री शाह रात 2 बजे के आसपास मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और चौहान के सामने भी अपने बयान को लेकर सफाई पेश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनके बयान के लिए उनसे तत्काल इस्तीफा मांग लिया। प्रदेश महिला कांग्रेस ने इसे लेकर मंगलवार को कई स्थानों पर शाह का पुतला दहन कर उनका इस्तीफा मांगा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजय शाह, मध्य प्रदेश मंत्री, महिलाओं पर टिप्पणी, शिवराज सिंह चौहान, Vijay Shah, Madhya Pradesh Minister, Shivraj Singh Chouhan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com