विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

माइनिंग बिल राज्यसभा में पास, समर्थन में 117, विरोध में 69 वोट पड़े

माइन्स एंड मिनरल्स बिल राज्यसभा में पास हो गया है। बिल के समर्थन में 117 जबकि विरोध में 69 वोट पड़े हैं। कांग्रेस और लेफ़्ट दलों को छोड़कर बाक़ी सभी दलों ने सरकार के समर्थन में वोट दिया है जबकि वोटिंग के समय जेडीयू सदन से वॉकआउट कर गई।

दो संशोधनों के साथ पास हुए इस बिल को सरकार आज लोकसभा में पेश करेगी, जहां बिल को पास कराने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होगी।

इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा में माइनिंग बिल पर बहस के दौरान ज़बरदस्त हंगामा हुआ। बाद में सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।

कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही थीं हालांकि सरकार के लिए राहत की बात ये थी कि तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और बीजू जनता दल जैसी विपक्षी पार्टियां सरकार के समर्थन को तैयार थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइनिंग बिल, राज्यसभा में माइनिंग बिल, माइनिंग बिल पर बहस, कांग्रेस, Mining Bill, Mining Bill In Rajya Sabha, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com