हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को बारातियों को लेकर जा रही एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. शिल्लई उपमंडल के एसडीएम सुरेश सिंघा ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रही मिनी बस पाशोंग के पास गहरी खाई में गिर गई. यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडल की सीमा (Paonta Sahib and Shillai Sub-Division) पर है.हादसा इतना दर्दनाक था कि घटनास्थल पर ही 9 बारातियों की मौत हो गई. जबकि एक घायल व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. वाहन में कुल 12 लोग थे.
पौंटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि वह इलाके से होकर गुजर रहे थे तभी एंबुलेंस देखकर उन्हें घटना का पता चला. घायलों को बेहतर उपचार के लिए वह पौंटा साहिब अस्पताल पहुंचे. इसके लिए अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों को बुलाया गया. पौंटा साहिब अस्पताल लाये जाने के दौरान दो घायलों में से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. एक घायल का शिल्लई अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Pained by the loss of lives due to an accident in Sirmaur, HP. Condolences to the bereaved families and prayers with the injured. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be provided to the next of kin of the deceased. Rs. 50,000 would be given to the injured: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2021
पौंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर भी घटनास्थल पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस घटना पर दुख जताया है.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 28, 2021
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति मिलने की प्रार्थना की है.ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद और इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं