
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के ह्युस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की अपनी पार्टी के रुख से अलग जाकर करने पर तारीफ करने पर निशाने पर आए मिलिंद देवड़ा ने ट्विटर में एक वीडियो जारी कर जवाब दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, नेता जो पार्टी को देशहित से पहले रखते हैं वे देश के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, कोई भी चाहे वह बीजेपी में हो या कांग्रेस में या फिर किसी क्षेत्रीय पार्टी में, जो कोई भी इससे अलग सोचता है, देश के लिए वे सबसे ज्यागा हानिकारक हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं जब संसद पहुंचा तो वहां पर अटल बिहारी वाजपेयी जैसे बड़े नेता थे, सोमनाथ चटर्जी स्पीकर थे. मुझे गर्व है कि जब मैं संसद पहुंचा तो मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे. यह सभी बड़े नेता थे वे पार्टी से अलग जा सकते थे.'
During an @iimunofficial meet yesterday, I was asked about @narendramodi ji's gracious acknowledgement of my father's diplomatic efforts & the controversy thereafter.
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) September 26, 2019
My reply - politicians who fail to put national interest before party interest do a great disservice to India! pic.twitter.com/vpzXCLcQAN
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा उस समय चर्चा में आए थे जब सोमवार को उन्होंने अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में हाउडी मोदी की तारीफ की थी. जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भाषण दिया था. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का संबोधन भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक ताकत (सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी) को दर्शाता है. मिलिंद देवड़ा की तारीफ के बाद प्रधानमंत्री ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, 'आपने मेरे मित्र स्वर्गीय मुरली देवड़ा जी की अमेरिका के साथ मजबूत संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बिल्कुल सही कहा है. वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत होता देखकर वाकई बहुत खुश होते.'
इससे पहले मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंदा देवड़ा ने ट्विटर पर लिखा था, 'प्रधानमंत्री का ह्युस्टन संबोधन भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था. मेरे पिता मुरली भाई भारत-अमेरिका के गहरे संबंधों के शुरुआती शिल्पकारों में से एक थे. डोनाल्ड ट्रम्प की मेहमाननवाजी और भारतीय अमेरिकियों के योगदान को मान्यता देना हमें गौरवान्वित महसूस कराता है.' पीएम मोदी ने देवड़ा के इसी ट्वीट को रीट्वीट किया और उनका शुक्रिया अदा किया. बता दें कि मिलिंद देवड़ा ने इस साल लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. मिलिंद 2004 से 2009 के बीच मुंबई दक्षिण से लोकसभा सांसद रहे थे. हालांकि इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में जाने की खबरों को मिलिंद देवड़ा ने खारिज कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं