विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2013

जामनगर में मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

जामनगर में मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
जामनगर (गुजरात):

भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 युद्धक विमान शुक्रवार अमरान और जिवापार गांवों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि चालक सुरक्षित निकलने में सफल रहा। विमान जामनगर हवाई ठिकाने से नियमित उड़ान पर था।

एक अधिकारी ने बताया, एक मिग-29 युद्धक जेट अपराह्न 11 बजकर 29 मिनट पर जामनगर वायु ठिकाने के निकट अमरान और जिवापुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारी ने बताया, जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तो विमान चालक उससे सुरक्षित निकल गया। दुर्घटना की पड़ताल के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस साल 24 जून को नियमित उड़ान पर गया एक मिग-29 युद्धक जेट जामनगर जिले के लालपरदा गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस घटना में भी विमान चालक सुरक्षित निकल गया था। पिछले साल अगस्त में दो एमआई-17 हेलीकाप्टर में सवार पांच अधिकारी समेत नौ वायुसेना कर्मी उस समय मारे गए, जब जामनगर वायु ठिकाने के दो हेलीकॉप्टर आसमान में टकरा गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिग हादसा, प्लेन हादसा, जामनगर, मिग-29, वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, MIG Crash, Plane Crash, Air Force Plane Crash