Mumbai:
मिड डे के पत्रकार जेडे के हत्यारों को पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग तेज़ होती जा रही है। मिडे डे के इन्वेस्टिगेटिंग एडिटर जेडे की हत्या के विरोध में सोमवार को मुंबई में पत्रकार रैली निकालेंगे। पत्रकारों की रैली दोपहर 12 बजे मुंबई प्रेस क्लब से शुरू होकर मंत्रालय तक जाएगी। इस बीच मुंबई पुलिस ने कहा है कि वो जेडे के परिवार को सुरक्षा देगी। पुलिस के अनुसार हत्या में 7.65 पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया जिसका इस्तेमाल अक्सर दाउद गैंग करता है। सूत्रों की मानें तो डे की हत्या के पीछे बदला लेना भी एक मकसद हो सकता है। हालांकि अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिड-डे, पत्रकार, सजा कड़ी, विरोध, मुंबई