विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2013

मिड डे मील हादसा : प्रिंसिपल के घर से मिले कीटनाशक, कुत्तों की शामत

मिड डे मील हादसा : प्रिंसिपल के घर से मिले कीटनाशक, कुत्तों की शामत
छपरा: बिहार के छपरा में पुलिस को स्कूल की प्रिंसिपल मीना देवी के घर से कीटनाशक के पांच खाली पैकेट मिले हैं। इस कीटनाश का नाम है फ्यूराडोल है।

इधर, प्रिंसिपल का अबतक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
खाने में कीटनाशक मिला होने के कारण ही स्कूल के 23 बच्चों की मौत हो गई थी।

दूसरी ओर, यूपी के रायबरेली ज़िले में इस डर से कुत्तों की जान पर बन आई है। रायबरेली की लालगंज तहसील के खजूर गांव के प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील का खाना बनने के बाद पहले कुत्तों को खिलाया जा रहा है उसके कुछ देर बाद ही टीचर खाना चखते हैं ताकि अगर खाने में ज़हर हो तो कुत्तों की मौत या उसकी हालत से पहले ही वे सावधान हो जाएं।

अहम बात यह है कि स्कूल प्रशासन खाने की गुणवत्ता को ठीक करने के बारे में सोच नहीं रहा है बल्कि अपनी जान बचाने के लिए कुत्तों की जान को जोखिम में डाल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छपरा के मिड डे मील हादसा, प्रिंसिपल के घर कीटनाशक, Mid Day Meal Case, Insectisides Found