माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला ने भी अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय को अपना समर्थन दिया है. पिछले हफ्ते अमेरिका में एक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर नडेला ने कहा कि घृणा और नस्ली भेदभाव के लिए देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और इसके लिए समाज को बहुत कुछ करने की जरूरत है. उन्होंने ट्वीट किया, 'समाज में में घृणा और नस्ली भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. सहानुभूति रखना और एक साझा समझ बस शुरुआत है लेकिन हमको बहुत कुछ करने की जरूरत है. मैं अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी समाज के साथ खड़ा हूं. हम अपनी कंपनी और समुदाय में इस पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
There is no place for hate and racism in our society. Empathy and shared understanding are a start, but we must do more. I stand with the Black and African American community and we are committed to building on this work in our company and in our communities. https://t.co/WaEuhRqBho
— Satya Nadella (@satyanadella) June 1, 2020
गौरतलब है कि अमेरिका में एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत और इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. मामले में पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पहले शांतपूर्ण चल रहा प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया. अमेरिका के अधिकतर शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया है. इस मामले को लेकर कई जगह झड़पें हुई हैं.
इससे पहले फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नस्ली न्याय के लिए 10 मिलियन डॉलर की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि "हम अश्वेत समुदाय के साथ हैं. " गूगल के सुंदर पिचाई ने भी अफ्रीकी अमेरिकियों का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट किया ,"आज हमने अमेरिकी गूगल और यूट्यूब होमपेज पर नस्ली समानता और अश्वेत समुदाय के प्रति समर्थन जाहिर किया."
इंटेल और नेटफ्लिक्स ने पहले ही अपना समर्थन व्यक्त कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं