विज्ञापन
This Article is From May 26, 2013

कर्मा और पटेल थे निशाने पर, प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाया घटना का हाल

कर्मा और पटेल थे निशाने पर, प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाया घटना का हाल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सली हमले के दौरान मौजूद कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा नक्सलियों के निशाने पर थे।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सली हमले के दौरान मौजूद कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा नक्सलियों के निशाने पर थे।

बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार की शाम कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले के दौरान मौजूद कांग्रेस के नेता दौलत रोहरा के मुताबिक वह पूर्व केद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के साथ वाहन में सवार थे। उनके साथ शुक्ल के सुरक्षाकर्मी प्रफुल्ल शर्मा भी मौजूद थे। जब वे शाम लगभग चार बजे घटनास्थल पर पहुंचे तब नक्सली पहाड़ी के ऊपर से गोलीबारी कर रहे थे। गोलीबारी के बीच स्वयं को फंसा हुआ पाने के बाद विद्याचरण शुक्ल ने चालक और रोहरा को नीचे झुककर शांत पड़े रहने की हिदायत दी। तब तक सुरक्षाकर्मी वाहन के नीचे चला गया था।

रोहरा ने बताया कि गोलीबारी के दौरान शुक्ल को चार गोलियां लग गई और वह घायल हो गए। बाद में जब गोलीबारी शांत हुई तब नक्सली वाहनों के काफिले के पास पहुंचे और आपस में नंद कुमार पटेल और महेंद्र कर्मा को बाहर निकालने की बात कह रहे थे। उन्होंने बताया कि नक्सली जब करीब पहुंचे तब तक पूर्व विधायक उदय मुदलियार तथा अन्य कार्यकार्ताओं की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए थे। नक्सलियों ने सभी को बाहर निकाला और शुक्ल को घायल हालत में वाहन से नीचे उतार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahendra Karma, Nand Kumar Patel, महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, घटना का हाल