विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

एयरपोर्ट के यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन शुरू

New Delhi: मेट्रो से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले यात्री शुक्रवार से नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर ही अपने सामान की चेक−इन कर सकेंगे और बोर्डिंग पास ले सकेंगे। चेक इन फ्लाइट के समय से छह घंटे पहले से लेकर दो घंटे पहले तक किया जा सकेगा। एयर इंडिया, किंगफिशर और जेट एयरवेज़ इन स्टेशनों पर अपने चेक−इन काउंटर खोलने जा रहे हैं। मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर चेक इन करने के बाद अगर चाहें तो कुछ घंटे के लिए शहर घूमने भी जा सकते हैं। इस सुविधा से खासतौर से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से फ्लाइट पकड़ने आने वाले यात्रियों को काफ़ी सुविधा हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेट्रो स्टेशन, चेक-इन, दिल्ली