नई दिल्ली:
मेट्रो के तीसरे फेज की खुदाई में जामा मस्जिद के पास एक ऐतिहासिक मस्जिद सामने आई है। बताया जा रहा है कि शाहजहां की बीबी अकबराबादी बेगम के नाम से बनी इस मस्जिद को अंग्रेज अधिकारियों ने 1857 के आंदोलन के दौरान तुड़वा दिया था। इसमें क्रांतिकारियों की बैठक के दौरान यहां छापा मारा गया था।
सालों से दबी मस्जिद के दिखाई देने से इसके पुनर्निर्माण की मांग भी उठ रही है। दरियागंज के पास जिस जगह मस्जिद की दीवार निकली है वहां सुभाष पार्क मेट्रो स्टेशन बनना है। स्थानीय विधायक शोएब इकबाल ने इस बारे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सूचना दी है। इकबाल के मुताबिक उन्हें सरकार की ओर से आश्वासन भी मिला है कि मस्जिद को फिर से बनाया जाएगा और मेट्रो स्टेशन मस्जिद से थोड़ा हटकर बनाया जाएगा।
सालों से दबी मस्जिद के दिखाई देने से इसके पुनर्निर्माण की मांग भी उठ रही है। दरियागंज के पास जिस जगह मस्जिद की दीवार निकली है वहां सुभाष पार्क मेट्रो स्टेशन बनना है। स्थानीय विधायक शोएब इकबाल ने इस बारे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सूचना दी है। इकबाल के मुताबिक उन्हें सरकार की ओर से आश्वासन भी मिला है कि मस्जिद को फिर से बनाया जाएगा और मेट्रो स्टेशन मस्जिद से थोड़ा हटकर बनाया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Metro Diggers Find Mughal Mosque, मेट्रो की खुदाई में मिली मस्जिद, Mughal Mosque Find, मुगलकालीन मस्जिद मिली, Delhi Metro, दिल्ली मेट्रो