यरवदा मनोरोग चिकित्सा अस्पताल के पुरुष रोगी निरीक्षण वार्ड में एक झगड़े के बाद एक मनोरोगी ने बुधवार देर रात दो दूसरे मनारोगियों की हत्या कर दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, बहस के बाद एक मनोरोगी ने दूसरे मनोरोगी के साथ मारपीट की और रात 12 बजे उसे मार डाला। हत्यारे मरीज ने उसी समय एक दूसरे मरीज की भी हत्या कर दी, क्योंकि वह इतनी रात लगातार बातें करके उसे परेशान कर रहा था। दूसरे मरीज की भी मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल की अधीक्षक मधुमिता बहाले ने कहा, हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हम हत्यारे मरीज या मारे गए मरीजों की पहचान उजागर नहीं कर सकते। जब हमला हुआ तब वार्ड में कम से कम 28 मनोरोगी मौजूद थे। चार साल पहले भी एक झगड़े में चार मरीजों ने एक मनोरोगी की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा, हमने जेल रोड पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी है और पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। हमने मृतकों के परिजनों को भी घटना के बारे में बता दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं