भोपाल में यूनियन कार्बाइड के परिसर में बनेगा 1984 की गैस त्रासदी का स्मारक

भोपाल में यूनियन कार्बाइड के परिसर में बनेगा 1984 की गैस त्रासदी का स्मारक

दो-तीन दिसंबर 1984 की रात को जहरीली गैस का रिसाव शुरू हुआ था

भोपाल:

भोपाल गैस त्रासदी के करीब 32 साल बाद मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार को घोषणा की कि वह दुनिया के सबसे भयावह औद्योगिक त्रासदियों में शामिल इस त्रासदी के लिए स्मारक बनवाएगी. भोपाल गैस कांड में हजारों लोगों की मौत हुई थी.

इसका निर्माण बंद हो चुके यूनियन कार्बाइड फैक्टरी परिसर में होगा. जहां दो-तीन दिसंबर 1984 की रात को जहरीली गैस का रिसाव शुरू हुआ था.

भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास राज्यमंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में बंद हो चुकी फैक्टरी का निरीक्षण करने के बाद कहा, 'हिरोशिमा स्मारक की तर्ज पर 1984 भोपाल गैस त्रासदी स्मारक का निर्माण कराया जाएगा.' उन्होंने कहा कि स्मारक की परिकल्पना और योजना तैयार है और दो-तीन महीने में काम शुरू हो जाएगा.

सारंग ने कहा कि रामकी प्राईवेट लिमिटेड पीतमपुरा ने फैक्टरी में पड़े दस टन जहरीले कचरे का निष्पादन कर दिया है. उन्होंने कहा, 'हम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आग्रह करेंगे कि फैक्टरी में पड़े शेष कचरे का वह निष्पादन कराए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com