विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2015

नेताजी के 50 से अधिक परिजन अगले महीने मिलेंगे पीएम मोदी से

नेताजी के 50 से अधिक परिजन अगले महीने मिलेंगे पीएम मोदी से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने के मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह अगले महीने नेताजी के परिवार के लोगों से मिलेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलों को सार्वजनिक किया है।

आकाशवाणी से प्रसारित अपनी 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मई महीने में कोलकाता गए थे और सुभाष चंद्र बोस के परिवारजन उनसे मिलने आए थे। उनके भतीजे चंद्रा बोस ने इसे आयोजित किया था। काफी देर तक सुभाष बाबू के परिवारजनों के साथ हंसी-खुशी की शाम बिताने का अवसर मिला था।

पीएम मोदी ने कहा, उस दिन ये तय किया था कि सुभाष बाबू का वृहत परिवार प्रधानमंत्री निवास-स्थान पर आए। पिछले हफ्ते मुझे इस बात की पुष्टि मिली कि सुभाष बाबू के 50 से अधिक परिवारजन प्रधानमंत्री निवास-स्थान पर आने वाले हैं। इसे अभूतपूर्ण क्षण बताते हुए उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, मेरे लिए कितनी बड़ी खुशी का पल होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, मेरे लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री निवास में ऐसी मेहमाननवाजी का सौभाग्य कभी भी नहीं आया होगा, जो मुझे अक्टूबर में मिलने वाला है। सुभाष बाबू के 50 से अधिक लोग अलग-अलग देशों में रहते हैं...सब लोग खास तौर पर आ रहे हैं। मैं उनके स्वागत के लिए बहुत खुश हूं। प्रधानमंत्री ने हालांकि नेताजी से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों और फाइलों को सार्वजनिक करने के मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा।

पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसी 64 गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक कर दिया है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांग की है कि केंद्र को भी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुभाष चंद्र बोस, नेताजी का रहस्य, नरेंद्र मोदी, नेताजी की फाइलें, मन की बात, Subhas Chandra Bose, Netaji Files, Netaji Mystery, Narendra Modi, Mann Ki Baat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com