विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2013

सत्यमेव जयते से चर्चा में आई महविश ने परिवार सहित की आत्महत्या की कोशिश

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आमिर खान के शो सत्यमेव जयते से चर्चा में आई महविश ने ससुराल वालों समेत आत्महत्या की कोशिश की है। महविश और उसके बच्चे को तो बचा लिया गया है लेकिन एक रिश्तेदार काफी जल गया है।
नई दिल्ली: आमिर खान के शो सत्यमेव जयते से चर्चा में आई महविश ने ससुराल वालों समेत आत्महत्या की कोशिश की है। महविश और उसके बच्चे को तो बचा लिया गया है लेकिन एक रिश्तेदार काफी जल गया है।

महविश ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस वाले पूरे परिवार को उसके पति की हत्या का मुक़दमा वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे थे। महविश ने परिवार की मर्जी के खिलाफ अब्दुल हकीम से शादी की थी। बाद में हकीम की हत्या कर दी गई थी जिसका आरोप महविश के परिवार वालों पर लगा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महविश, परिवार की आत्महत्या, यूपी पुलिस, Mehwish, Family Attempted Suicide, UP Police