जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की खराब सेहत को लेकर उनकी बेटी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उनकी बेटी ने कहा कि अमित शाह जी आपकी सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है. मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं अपनी मां के लिए हर घंटे लड़ रही हूं. और मैं जब तक ऐसा करती रहूंगी तब तक हर कश्मीरी के खिलाफ हो रहे अत्याचार की भी बात करूंगी.
HM @AmitShah ji, it's quite clear your government has no legal or moral constraints. Just want you to know that I will fight for my mother every hour of the day. And while I'm at it, I'll continue speaking up against the oppression you've unleashed on Kashmiris.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 6, 2019
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं कल ही अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर आशंकाएं व्यक्त की हैं. मेरी इस बात के ठीक बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य प्रशासन को आदेश जारी किया वह मुफ्ती जी की पारिवारिक यात्राओं को सुनिश्चित किया जाए. इतना कुछ देखने और समझने के बाद मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह देश सही हाथों में नहीं है. और वह इसकी मूल भावना के उलट इसे चला रहे हैं.
Yesterday, I publicly expressed apprehensions about my mother's health. A little later the Union Home Minister issued orders to JK state admin to ensure Ms Mufti's family visits are curtailed. This country is being run by despotic goons trying to break her spirit
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 6, 2019
इससे पहले महबूबा मुफ्ती की बेटी ने प्रशासन से कहा था कि उनकी मां को ऐसी जगह पर रखा जाए जो घाटी की हाड़ कंपाने वाली सर्दी के लिहाज से उपयुक्त हो. गौरतलब है कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा बीते तीन महीने से यहां के एक अतिथि गृह में हिरासत में हैं. इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर के उपायुक्त को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा था कि महबूबा को कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार केंद्र होगा. उन्होंने मंगलवार को अपनी मां के ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट किया, ‘मां के हालचाल के बारे में मैंने लगातार चिंता जताई है. मैंने श्रीनगर के उपायुक्त को एक महीने पहले पत्र लिखकर उन्हें किसी ऐसे स्थान पर भेजने को कहा था जो सर्दियों के लिहाज से उपयुक्त हो. उन्हें कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदार भारत सरकार होगी.' इसके साथ ही उन्होंने उपायुक्त को भेजे हस्तलिखित पत्र की तस्वीर भी साझा की.
अनुच्छेद 370 : 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर कौन सा नियम होगा लागू?
इसमें इल्तिजा ने लिखा था कि जैसा कि आप जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री, मेरी मां महबूबा मुफ्ती पांच अगस्त से हिरासत में हैं. उनकी तबियत ठीक नहीं है. इसलिए एक चिकित्सक ने हाल में उनकी कई जांच कीं जिनमें पता चला कि उनका विटामिन डी का स्तर, हीमोग्लोबिन और कैल्शियम का स्तर बहुत कम है.' उन्होंने कहा था कि महबूबा मुफ्ती को ऐसे स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए जो यहां की सर्दियों के लिहाज से उपयुक्त हो.
इल्तिजा ने लिखा था कि फिलहाल उन्हें जहां रखा गया है, वह कश्मीर के सर्द मौसम के लिहाज से उपयुक्त नहीं है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि उन्हें अधिक उपयुक्त स्थान पर भेजा जाए. मैं उम्मीद करती हूं कि आप इस समस्या पर तत्काल ध्यान देंगे.' महबूबा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला पांच अगस्त से श्रीनगर में हिरासत में हैं.
VIDEO: महबूबा मुफ्ती की तरफ से उनकी बेटी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं