विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

महबूबा मुफ्ती हज प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाली प्रथम भारतीय महिला

महबूबा मुफ्ती हज प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाली प्रथम भारतीय महिला
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
मक्का: जम्मू-कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती हज प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाली प्रथम भारतीय महिला बन गई हैं। वह राज्य से आए करीब 7,000 श्रद्धालुओं में शामिल हैं, जिन्होंने इस साल हज किया। इनमें जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर भी शामिल हैं।

जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बताया, कश्मीर से लोकसभा सदस्य महबूबा मुफ्ती यहां हज के लिए हैं। वह दो-सदस्यीय भारतीय हज प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा हज पर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाली प्रथम महिला बन गई हैं। प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश से बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर खान भी शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महबूबा मुफ्ती, हज, मक्का, पीडीपी, Mehbooba Mufti, Haj, PDP, Mecca