मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर के पास पटरी से उतरे, दो घायल

मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर के पास पटरी से उतरे, दो घायल

मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए.

नई दिल्ली:

मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे शनिवार को उत्तर प्रदेश में रामपुर के पास पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसा मुण्डा पांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे में दो यात्री - अमित कटियार और मेघ सिंह घायल हुए हैं लेकिन इसमें किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घायल यात्रियों के लिए 50,000-50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की और साथ ही दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहा हूं. वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के आदेश दिए हैं. वे त्वरित राहत एवं बचाव अभियान सुनिश्चित करेंगे.’’ प्रभु ने कहा कि घटना में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच गया है. रेलवे ने यात्रियों एवं उनके परिजनों के बीच बातचीत कराने के लिए अलग अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर इस तरह हैं : मेरठ (0121-2401215), नई दिल्ली (011-23341074, 23342954), पुरानी दिल्ली (011-23962389, 23967332), निजामुद्दीन (011-24359748), मुरादाबाद (1072), बरेली (0581-2558161, 2558162), लखनऊ (0979430975, 05222-37677).

हालांकि इससे पहले रामपुर में पुलिस अधिकारियों ने हादसे में 15 यात्रियों के घायल होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी दी थी. रामपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि सात लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और गंभीर रूप से घायल हुए तीन यात्री खतरे से बाहर हैं.


योगी सरकार ने भी किया मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि आदित्यनाथ ने भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों के लिए 50,000 रुपये जबकि मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों के लिए 25,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की. प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को घटनास्थल पर पहुंच कर आर्थिक मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव (गृह) सहित वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने को कहा है. उत्तर प्रदेश गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बीच आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) के महानिरीक्षक असीम अरुण ने मुद्दे की ‘संवेदनशीलता’ को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच के लिए एक दल रामपुर भेजा है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com