नई दिल्ली:
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने बृहस्पतिवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आरजेडी के साथ कई निर्दलीय सांसदों से भी मीरा कुमार मुलाक़ात करेंगी। इस बैठक में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर बात होगी। इससे पहले 22 जून को भी मीरा कुमार ने इसी मामले पर बैठक बुलाई थी लेकिन बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने उस बैठक का बहिष्कार कर दिया था। दोनों पार्टियां महिला आरक्षण बिल का शुरू से ही विरोध करती आ रही हैं इसलिए इस बिल पर सहमति बनाने के मकसद से आज फिर ये बैठक बुलाई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं