विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2013

गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर मायावती बिफरीं

गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर मायावती बिफरीं
गुलबर्गा: चुनाव आयोग के एक ‘उड़न दस्ते’ ने दो बार मायावती की जांच की जिससे नाराज बसपा सुप्रीमो ने दलित कार्ड खेलते हुए आयोग की आलोचना की।

पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए मायावती जैसे ही जिले के जेवारगी तालुका के बाहरी इलाके में हेलीकॉप्टर से उतरीं, उड़न दस्ते ने हेलीकाप्टर की जांच की।

उन्हें मायावती के बैग से एक लाख रुपये की नकदी मिली। मायावती ने कहा कि यह धन उनके समर्थकों का है जो उनके साथ हेलीकॉप्टर में चल रहे हैं और हर व्यक्ति 50 हजार रुपये लेकर चल सकता है। स्पष्टीकरण के बाद राशि जब्त नहीं की गई।

इसके बाद जेवारगी में पार्टी की जनसभा के बने मंच पर वह जैसे ही चढ़ने लगीं, उड़न दस्ते ने फिर से मायावती और उनकी कार की तलाशी ली। इससे उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री क्रोधित हो गईं। प्रचार भाषण में दो बार जांच पर उन्होंने आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज की जांच की जब वे प्रचार के लिए आई थीं? आप मेरी जांच कर रहे हैं क्योंकि मैं दलित महिला हूं।’ गुलबर्ग के उपायुक्त केजे जगदीश ने कहा कि उड़न दस्ते ने जांच की रिकॉर्डिंग की और वह चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, कर्नाटक विधानसभा चुनाव, बीएसपी, Mayawati, Karnataka Assembly Elections, Karnataka Polls, BSP