विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

वन रैंक वन पेंशन : सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच बनी सहमति, जल्द होगा ऐलान

वन रैंक वन पेंशन : सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच बनी सहमति, जल्द होगा ऐलान
वन रैंक वन पेंशन के लिए प्रदर्शन करते पूर्व सैनिक
नई दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन पर सरकार की ओर से जल्द ही कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच पेंशन के फॉर्मुले को लेकर सहमति बन गई है।

दोनों पक्षों के बीच बुधवार को हुई बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक हर साल की बजाए दो साल में पेंशन में रिविज़न पर राजी हो गए हैं।

वहीं पूर्व सैनिकों ने 2014 को पेंशन के लिए आधार वर्ष मान लिया है। इससे पहले वह 2011 को आधार साल मानने की मांग कर रहे थे।

पूर्व सैनिकों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें सकारात्मक जवाब मिले हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन रैंक वन पेंशन, पूर्व सैनिक, नरेंद्र मोदी सरकार, One Rank One Pension, Ex-Servicemen, Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com