वन रैंक वन पेंशन : सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच बनी सहमति, जल्द होगा ऐलान

वन रैंक वन पेंशन : सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच बनी सहमति, जल्द होगा ऐलान

वन रैंक वन पेंशन के लिए प्रदर्शन करते पूर्व सैनिक

नई दिल्ली:

वन रैंक वन पेंशन पर सरकार की ओर से जल्द ही कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच पेंशन के फॉर्मुले को लेकर सहमति बन गई है।

दोनों पक्षों के बीच बुधवार को हुई बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक हर साल की बजाए दो साल में पेंशन में रिविज़न पर राजी हो गए हैं।

वहीं पूर्व सैनिकों ने 2014 को पेंशन के लिए आधार वर्ष मान लिया है। इससे पहले वह 2011 को आधार साल मानने की मांग कर रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व सैनिकों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें सकारात्मक जवाब मिले हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।