विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

मथुरा : जवाहर बाग पर कब्जा जमाने वाले रामवृक्ष यादव के दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

मथुरा : जवाहर बाग पर कब्जा जमाने वाले रामवृक्ष यादव के दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
मथुरा: जवाहर बाग पर कब्जा जमाने वाले रामवृक्ष यादव के सुरक्षाकर्मियों में कथित तौर पर शामिल रहे दो लोगों को गोकुल बैरेज इलाके से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कारतूस तथा 20,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

बदायूं जिले के रहने वाले अनिल और देवेश को सदर बाजार थाना अंतर्गत गोकुल बैरेज इलाके से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया, 'अनिल के पास से एक प्वाइंट 315 बोर राइफल और 10 कारतूस और उसके भाई देवेश के पास से प्वाइंट 32 बोर पिस्तौल, 31 कारतूस और 20,000 रुपये बरामद किए गए।' दोनों भाई रामवृक्ष के गुट में शामिल थे, जिसने वकीलों, तहसील कर्मचारियों और अन्य पर चार अप्रैल को हमला किया था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, जवाहर बाग, रामवृक्ष यादव, रामवृक्ष यादव के सुरक्षाकर्मी, गोकुल बैरेज, Mathura, Jawahar Bagh, Jawahar Bag Clashes, Ram Vriksh Yadav, Ram Vriksh Yadav's Security Guards, Mathura Gokul Barrage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com