विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2014

मोदी को रोकने के लिए आप और कांग्रेस की 'मैच फिक्सिंग' साफ हो रही है : भाजपा

मोदी को रोकने के लिए आप और कांग्रेस की 'मैच फिक्सिंग' साफ हो रही है : भाजपा
नई दिल्ली:

भाजपा ने शनिवार को कहा कि दिन-ब-दिन यह साफ होता जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 'मैच फिक्सिंग' है और केन्द्र में सत्तारूढ़ दल इसके लिए आप को अपनी 'बी' टीम के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, 'कांग्रेस में खुद की ताकत पर मोदी से लोहा लेने या उनकी बातों का जवाब देने की कुव्वत नहीं है। इसके लिए उसने आम आदमी पार्टी से गठबंधन किया है।'

देश में 'आप' के बढ़ते प्रभाव से कथित रूप से चिंतित भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को खारिज करते हुए कहा कि यह कुलीन लोगों की पार्टी है न कि आम आदमी की।

शाहनवाज ने आप को भाजपा के लिए खतरा बनने के दावों को खारिज करते हुए कहा, 'जनता का तेजी से आप से विश्वास उठता जा रहा है। उसके प्रति जनता की सोच दिनों नहीं बल्कि घंटों के हिसाब से बदल रही है।'

कांग्रेस और आप के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले केजरीवाल कहते रहे थे कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों में शीला दीक्षित को हथकड़ी लगवाएंगे, लेकिन स्वंय मुख्यमंत्री बनने के बाद से वह इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि वह आप को विदेशों से मिल रहे चंदे की जांच कराएंगे, मगर अब वह भी खामोश हैं।

केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी आप के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष किया, 'भारत के संविधान ने हर किसी को प्रधानमंत्री बनने का अधिकार दिया है। हर किसी को प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने का हक है, लेकिन तय तो जनता करेगी।'

उन्होंने कहा कि हर पार्टी का कार्यकर्ता अपने नेता को प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा रखता है। एक जमाने तक राजद के कार्यकर्ता लालू प्रसाद के प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते थे। सपा कार्यकर्ता भी कुछ पहले तक मुलायम सिंह के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे। बसपा के कार्यकर्ता मायावती को प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं और अब योगेन्द्र यादव केजरीवाल को इस कुर्सी पर बैठाने का सपना देख रहे हैं।

शाहनवाज ने कहा, 'सपना देखना सबका अधिकार है, लेकिन यह तय है कि इस बार 15 अगस्त को नरेन्द्र मोदी ही ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।'

आगामी लोकसभा चुनाव में आप के 350 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की खबरों पर भाजपा प्रवक्ता ने व्यंग्य किया, 'वे लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे, क्या 150 सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
मोदी को रोकने के लिए आप और कांग्रेस की 'मैच फिक्सिंग' साफ हो रही है : भाजपा
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com