विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

नामधारी पंथ के पूर्व मुखिया की पत्नी माता चंद कौर की हत्या के आरोपियों का स्केच जारी

नामधारी पंथ के पूर्व मुखिया की पत्नी माता चंद कौर की हत्या के आरोपियों का स्केच जारी
पुलिस ने जारी किए आरोपियों के स्केच
लुधियाना: लुधियाना के भैणी साहब में माता चंद कौर की हत्या के आरोपियों का स्केच जारी कर दिया गया है। नामधारी सम्प्रदाय के पूर्व मुखिया सतगुरु जगजीत सिंह की पत्नी चंद कौर की सोमवार सुबह डेरे के मुख्यालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के 48 घंटे बाद भी पुलिस ख़ाली हाथ है।
 

SIT वारदात के वक़्त मोबाइल फ़ोन की लोकेशन की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश में आस पास के होटलों के CCTV और रजिस्टर खंगाले जा रहे हैं।

मंगलवार को माता चंद कौर के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी पहुंचे थे। हत्या को सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल का इस्तीफ़ा मांगा है। सुखबीर बादल के पास गृह विभाग भी है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mata Chand Kaur Murder, माता चंद कौर, नामधारी पंथ, Punjab, पंजाब, लुधियाना, Ludhiana, भैणी साहब, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, Chief Minister Prakash Singh Badal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com