विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2017

VIDEO: चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, मलबे में फंसे कई वाहन 

चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को भीषण भूस्खलन हुआ है. इसमें सड़क पर खड़े 6 वाहन मलबे के अंदर धंस गए हैं.

VIDEO: चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, मलबे में फंसे कई वाहन 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे से तीन लोगों को बचाया गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिमला के बेहद करीब ढल्ली टनल के पास हुआ हादसा
भूस्खलन के चलते राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया है
पुलिस ने बताया कि राहत-बचाव कार्य जारी है, तीन लोगों को बचाया गया
नई दिल्ली: चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को भीषण भूस्खलन हुआ है. इसमें सड़क पर खड़े 6 वाहन और एक मंदिर का कुछ हिस्सा मलबे में दब गया. समाचार एजेंसी ANI ने भूस्खलन का वीडियो जारी किया है, जिसे देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसा शिमला के बेहद नजदीक ढली टनल के पास हुुआ.

छह वाहन इसकी जद में आए
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "भट्टाकुफर के नजदीक मंदिर के पीछे पहाड़ी का एक हिस्सा धंसने से पत्थर गिरने लगे और राजमार्ग के किनारे खड़े छह वाहन इसकी जद में आ गए. पुलिस उपाधीक्षक राजिंदर सिंह ने कहा कि तीन लोगों को घटनास्थल से बचाया गया है. पुलिस ने यातायात को संजौली की तरफ मोड़ दिया है. इस इलाके में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. यह राजमार्ग प्रदेश के कई पर्यटन केंद्रों को जोड़ता है. इसमें कुफरी, नालधेरा, सेब क्षेत्र जुब्बल, नरकंडा, खड़ापाथर और समूचा किन्नौर जिला शामिल है.

यह भी पढ़ें : घाटकोपर हादसा : इमारत के मलबे में 14 घंटे तक दबे रहे इस व्यक्ति की फोन ने ऐसे बचा ली जान...

13 अगस्त को 46 लोगों की हो गई थी मौत
मंडी जिले में 13 अगस्त को मिट्टी धंसने से 150 मीटर सड़क और तीन घर मलबे में तब्दील हो गए थे और दो बसें एवं मोटरसाइकिल भी नष्ट हो गए थे. इस हादसे में 46 लोगों की मौत हो गई थी.

VIDEO: शिमला की ढली टनल के पास भूस्खलन

राज्य में भारी बारिश की वजह से कई संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं, जिसमें शिमला की भीतरी सड़कें, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिले शामिल हैं। इससे यातायात पर बुरी तरह असर पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: