मेदिनीनगर (झारखंड):
झारखंड में पलामू जिले के एक गांव में माओवादियों ने सोमवार रात को 50-वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है.
छतरपुर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार ने बताया कि करीब 20 माओवादी आग्नेयास्त्रों के साथ बिहार के औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित कोल्हुआ गांव में घुस आए थे और उन्होंने शिवनाथ (50) और उनके बेटे गुड्डू यादव (25) को घर से बाहर निकालने के बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि माओवादियों ने गांव वालों में भय उत्पन्न करने के लिए बाप-बेटे की हत्या की है.
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा पर्याप्त बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और माओवादियों का पता लगाने के लिए एक व्यापक खोज अभियान शुरू किया. माओवादियों के बिहार के निकटवर्ती जिले में छिपे होने की आशंका है.
(इनपुट भाषा से भी)
छतरपुर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार ने बताया कि करीब 20 माओवादी आग्नेयास्त्रों के साथ बिहार के औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित कोल्हुआ गांव में घुस आए थे और उन्होंने शिवनाथ (50) और उनके बेटे गुड्डू यादव (25) को घर से बाहर निकालने के बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि माओवादियों ने गांव वालों में भय उत्पन्न करने के लिए बाप-बेटे की हत्या की है.
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा पर्याप्त बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और माओवादियों का पता लगाने के लिए एक व्यापक खोज अभियान शुरू किया. माओवादियों के बिहार के निकटवर्ती जिले में छिपे होने की आशंका है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं