
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के लखीसराय जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार दंपति को कुचले जाने की घटना से आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र में 22 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया तथा कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात प्रेमडीहा गांव निवासी विजय साह अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ बाजार से खरीदारी कर अपने घर जा रहे थे, तभी अष्टदेवी मंदिर के सामने एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में मुन्नी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विजय बुरी तरह घायल हो गए। विजय को स्थानीय सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही विजय की भी मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क से गुजर रहे सभी ट्रकों में एक-एक कर आग लगाना शुरू कर दिया। देखते-देखते गुस्साए लोगों ने 22 से ज्यादा वाहन फूंक डाले और सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सुबह से ही घटना के विरोध में लखीसराय बाजार बंद है और क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास जारी है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात नियंत्रण में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लखीसराय हादसा, बिहार सड़क हादसा, ट्रकों में आग लगाई, Lakhisarai Road Accident, Bihar Road Accident, Trucks Set On Fire