विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2019

मनोज तिवारी ने केजरीवाल को चिट्ठी में दी सलाह, महिलाओं के नाम पर की जाए कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री

मनोज तिवारी ने चिट्ठी में सलाह दी है कि पक्की की जा रही कॉलोनियों में रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर की जाए और सरकार रजिस्ट्रेशन फीस में 4 प्रतिशत की छूट प्रदान करे.

मनोज तिवारी ने केजरीवाल को चिट्ठी में दी सलाह, महिलाओं के नाम पर की जाए कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री
Manoj Tiwari: मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं.
नई दिल्ली:

बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने एक पत्र लिखकर राज्य में कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने में देर करने के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. गुरुवार, 25 जुलाई को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लिखे गए पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि वे गलत धारणा बना रहे हैं कि केंद्र सरकार दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के प्रस्ताव के खिलाफ है. मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में करीब 1750 अनाधिकृत कॉलोनियों के रजिस्ट्रेशन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुकी है .

मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी सरकार ने ही इन कॉलोनियों की कॉलोनियों के सीमांकन के लिए काम नहीं किया. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने 1,757 अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा ही नहीं है.

मोदी सरकार का एक फैसला केजरीवाल सरकार के लिए बना राहत का कारण, जानिए क्या है मामला?

मनोज तिवारी ने चिट्ठी में उन्हें एक सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि पक्की की जा रही कॉलोनियों में रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर की जाए और सरकार रजिस्ट्रेशन फीस में 4 प्रतिशत की छूट प्रदान करे. उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. 

उन्होंने कहा कि यह मॉडल झारखंड की बीजेपी सरकार पहले ही लागू कर चुकी है.  यहां महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 7 फ़ीसदी की रजिस्ट्रेशन फीस माफ की जाती है. 

बीजेपी पर 'आप' का पलटवार : बेईमानी तो आप कर रहे; 25 लाख में बिना सुविधाओं का कमरा बना रहे

जून 2017 में झारखंड में यह योजना शुरू हुई थी और तब से अब तक महिलाओं के नाम पर 1.25 लाख प्रॉपर्टी रजिस्टर हो चुकी हैं. इससे पहले मनोज तिवारी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यही मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया था 'इसपर ज़रूर विचार करेंगे'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
मनोज तिवारी ने केजरीवाल को चिट्ठी में दी सलाह, महिलाओं के नाम पर की जाए कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com