विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
पणजी:

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राज्य में अपना उत्तराधिकारी चुनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। पर्रिकर को केंद्र में रक्षा मंत्री का दायित्व सौंपे जाने के संकेत हैं।

पर्रिकर ने दोपहर को राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को अपना इस्तीफा फैक्स कर दिया। पर्रिकर का दो पैराग्राफ का इस्तीफा पत्र अलटिन्हो स्थित उनके आधिकारिक आवास से फैक्स किया गया। पर्रिकर के इस्तीफा देने के साथ राज्य मंत्रिमंडल भंग हो गया।

राज्य में अपनी अध्यक्षता में आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पर्रिकर ने शुक्रवार शाम संवाददाताओं से कहा था, मेरे लिए राज्य को छोड़ना कठित था, लेकिन राष्ट्र, राज्य से बडा होता है।

58-वर्षीय पर्रिकर ने मार्च, 2012 में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आईआईटी बॉम्बे के छात्र रहे पर्रिकर ने दो महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कीं, जिसमें एक, घर में रहने वाली महिलाओं (हाउसवाइफ) के लिए मासिक आय योजना 'गृह आधार' और लड़कियों के विवाह के लिए वित्तीय मदद के रूप में एक लाख रुपये की 'लाडली लक्ष्मी' योजना शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, गोवा मुख्यमंत्री, गोवा सरकार, Manohar Parrikar, Goa CM, Goa Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com