विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2011

कड़े शब्दों से बचें आडवाणी : मनमोहन

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से: भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की ओर से लगातार हमलों का शिकार हो रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को आडवाणी को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनसे कहा कि वह कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। मनमोहन ने इस सवाल पर भी कोई टिप्पणी नहीं दी कि क्या आडवाणी में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में देश के लोगों को फैसला करना है। आडवाणी द्वारा प्रधानमंत्री पर बार-बार हमला बोलने पर टिप्पणी करने के सवाल पर मनमोहन ने कहा, विदेशी धरती पर, मैं किसी राष्ट्रीय नेता की आलोचना नहीं करूंगा। भाजपा नेता आडवाणी ने कल कहा था कि मनमोहन सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं और उन्हें प्रधानमंत्री पर तरस आता है। दक्षिण अफ्रीका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा से लौटते हुए मनमोहन ने आडवाणी को उनकी जन चेतना यात्रा सफल होने के लिए शुभकामना दी। दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि आडवाणी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जो राजनीति में असंयमित मानी जाए। उन्होंने कहा कि कड़े शब्दों से बचना बेहतर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, Manmohan Singh, Lal Krishna Advani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com