विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2012

मनमोहन ने लोगों की नाराजगी को बताया ‘जायज’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजधानी दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर जारी प्रदर्शनों के बीच इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोगों की नाराजगी को ‘सही’ और ‘उचित’ बताया लेकिन साथ ही शांति की अपील करते हुए देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने का वादा किया।

सिंह ने कहा कि सभी लोग 23 वर्षीय पीड़ित लड़की को लेकर चिंतित हैं जिसके साथ गत रविवार की रात चलती बस में वीभत्स सामूहिक बलात्कार की घटना घटी।

सिंह ने साथ ही उन घटनाक्रमों पर दुख जताया जिनके चलते नाराज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। प्रधानमंत्री ने सभी से शांति की अपील की।

प्रधानमंत्री ने देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘हम सभी दिल्ली में वीभत्स अपराध की पीड़ित लड़की के लिए जताई जाने वाली चिंताएं साझा करते हैं। इस वीभत्स घटना को लेकर जनाक्रोश सही और उचित है। हम उसकी स्वास्थ्य स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manmohan Singh, मनमोहन सिंह, लोगों की नाराजगी, दिल्ली दुष्कर्म मामला, Gangrape In Delhi