यह ख़बर 03 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अरुणाचल भारत का है और रहेगा : मनमोहन

खास बातें

  • चीन द्वारा अरुणाचल के लोगों को नत्थी वीजा जारी करने के बारे में सिंह ने कहा कि सरकार इसके समाधान के लिए हरसंभव उपाय कर रही है।
New Delhi:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा तथा चीनी नक्शों में इस राज्य को उस देश का दिखाये जाने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी। ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेण्टस यूनियन (आप्सू) के अध्यक्ष तकाम ततुंग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आप्सू प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही है। ततुंग ने सिंह के हवाले से कहा, अरूणाचल हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। चीन द्वारा अरुणाचल के लोगों को नत्थी वीजा जारी करने के बारे में सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार इस समस्या के जल्द समाधान के लिए हरसंभव उपाय कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अरुणाचल को अलग-थलग नहीं रखा जा सकता और विकास के फायदे देश के अन्य हिस्सों की तरह उसे भी पहुंचने चाहिए। ततुंग के मुताबिक प्रधानमंत्री ने 2008 की अपनी अरूणाचल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाना चाहिए और केन्द्र तथा राज्य की सरकारें विकास की गति तेज करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। आप्सू प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के संज्ञान में दशकों पुराने चकमा-हजोंग, तिरप और चांगलांग में उग्रवाद, असम-अरुणाचल सीमा विवाद जैसे मुददे रखे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com