आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 13 और उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और राखी बिडलान के नाम शामिल हैं। सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे, जबकि राखी बिडलान मंगोलपुरी से मैदान में उतरेंगी। ये दोनों इन्हीं सीटों से पिछली बार विधयक चुने गए थे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम की घोषणा सबसे अंत में की जाएगी जब सारे उम्मीदवार पार्टी के मुख्यमंत्री पद के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव करेंगे।
पार्टी ने मदन लाल, दिनेश मोहनिया और प्रकाश जरवाल को फिर से उम्मीदवार बनाया है। ये तीनों क्रमश: कस्तुरबा नगर, संगम विहार और देवली से पूर्व विधायक हैं। पार्टी ने राजू धिंगन को त्रिलोकपुरी सीट से टिकट दिया है।
पार्टी ने वीना आनंद को टिकट नहीं दिया और उनकी जगह पर पटेल नगर क्षेत्र से हजारी लाल चौहान को उम्मीदवार बनाया है।
आप ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय को बाबरपुर से टिकट देने का फैसला किया है। खासबात यह है कि पार्टी ने अपने वैसे कुछ उम्मीदवारों को बदलने का निर्णय किया है, जो पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे, लेकिन राय को टिकट दिया है जो तीसरे स्थान पर रहे थे।
पार्टी ने छह निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार बदल दिए हैं और नए चेहरों को मौका देने जा रही है। बल्लीमरान से उसने इमरान हुसैन को उतारा है, जबकि मटिया महल से असिम अहमद खान उसके उम्मीदवार होंगे। राम निवास गोयल को शाहादरा से तथा रघुवेंद्र शौकीन नांगलोई जट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। पार्टी ने रिठाला से अपने उम्मीदवार को बदलकर महेंद्र गोयल को टिकट दिया है।
इस सूची के साथ पार्टी 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए अब तक 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले पार्टी ने 13 नवंबर को 22 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं