
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नोटबंदी को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के बाद संसद की ओर कूच किया, जिसके बाद पुलिस ने मार्च को संसद मार्ग पर ही रोकते हुए मनीष सिसोदिया और कपिल मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर कहा कि हम नोटबंदी के खिलाफ मार्च कर रहे थे. पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया. इस नोटबंदी से कालाधन पर रोक नहीं लगने वाली. इससे काले धन को और बढ़ावा मिलेगा. आतंकवादियों के पास भी अब दो हजार के नोट पकड़े जा रहे हैं. वे कहां से आए?
गौरतलब है कि नोटबंदी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ रैली की थी.
सिसोदिया ने नोटबंदी को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए...
मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर कहा कि हम नोटबंदी के खिलाफ मार्च कर रहे थे. पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया. इस नोटबंदी से कालाधन पर रोक नहीं लगने वाली. इससे काले धन को और बढ़ावा मिलेगा. आतंकवादियों के पास भी अब दो हजार के नोट पकड़े जा रहे हैं. वे कहां से आए?
गौरतलब है कि नोटबंदी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ रैली की थी.
सिसोदिया ने नोटबंदी को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए...
मोदी जी आप कहते हो नोटबंदी से आम आदमी चैन की नींद सोएगा। आँख खोलकर देखिए - वो मौत की नींद सो रहा है। रोज़ाना लोग मर रहे हैं। 2/n
— Manish Sisodia (@msisodia) November 22, 2016
आतंकवादियों के पास 2000 के नोट हैं, रिश्वत नए नोटों में ली दी जा रही है, 10 दिन में ही नकली नोट बाज़ार में आ गए...4/n
— Manish Sisodia (@msisodia) November 22, 2016
..... जिन लोगों ने आपको 25-40 करोड़ दिए उनके सबके नोट बदल गए। और आप आंसू बहा रहे हैं। फैसला लीजिए मोदी जी!5/n
— Manish Sisodia (@msisodia) November 22, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं