Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मणिपुर में सात अलगाववादी संगठनों के राज्यव्यापी बंद के ऐलान और आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी।
पश्चिमी इम्फाल जिले के पुलिस प्रमुख कोनसाम जयंता सिंह ने बताया, "आशंका है कि विद्रोही अपनी ताकत दिखाने के लिए सुरक्षा बलों पर हमला करेंगे। इसलिए हमने अपने सभी बलों को सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। लेकिन हम किसी भी घटना से निबटने के लिए तैयार हैं।"
उल्लेखनीय है कि सात अलगाववादी संगठनों ने 14 अक्टूबर की मध्यरात्रि से 18 घंटे की आम हड़ताल का ऐलान किया है। ये संगठन तत्कालीन सामंती रियासत के मणिपुर में विलय के लिए 63 वर्ष पूर्व केंद्र सरकार साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग कर रहे हैं।