विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2012

मणिपुर में विद्रोहियों ने किया बंद का ऐलान, अलर्ट जारी

इम्फाल: मणिपुर में सात अलगाववादी संगठनों के राज्यव्यापी बंद के ऐलान और आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी।

पश्चिमी इम्फाल जिले के पुलिस प्रमुख कोनसाम जयंता सिंह ने बताया, "आशंका है कि विद्रोही अपनी ताकत दिखाने के लिए सुरक्षा बलों पर हमला करेंगे। इसलिए हमने अपने सभी बलों को सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। लेकिन हम किसी भी घटना से निबटने के लिए तैयार हैं।"

उल्लेखनीय है कि सात अलगाववादी संगठनों ने 14 अक्टूबर की मध्यरात्रि से 18 घंटे की आम हड़ताल का ऐलान किया है। ये संगठन तत्कालीन सामंती रियासत के मणिपुर में विलय के लिए 63 वर्ष पूर्व केंद्र सरकार साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manipur, मणिपुर, बंद का ऐलान, अलर्ट जारी, Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com