यह ख़बर 15 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मणिपुर में विद्रोहियों ने किया बंद का ऐलान, अलर्ट जारी

खास बातें

  • मणिपुर में सात अलगाववादी संगठनों के राज्यव्यापी बंद के ऐलान और आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी।
इम्फाल:

मणिपुर में सात अलगाववादी संगठनों के राज्यव्यापी बंद के ऐलान और आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी।

पश्चिमी इम्फाल जिले के पुलिस प्रमुख कोनसाम जयंता सिंह ने बताया, "आशंका है कि विद्रोही अपनी ताकत दिखाने के लिए सुरक्षा बलों पर हमला करेंगे। इसलिए हमने अपने सभी बलों को सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। लेकिन हम किसी भी घटना से निबटने के लिए तैयार हैं।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि सात अलगाववादी संगठनों ने 14 अक्टूबर की मध्यरात्रि से 18 घंटे की आम हड़ताल का ऐलान किया है। ये संगठन तत्कालीन सामंती रियासत के मणिपुर में विलय के लिए 63 वर्ष पूर्व केंद्र सरकार साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग कर रहे हैं।