Manipur Election 2022: मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों के लिए सोमवार को निर्धारित समय से एक घंटे बाद शाम पांच बजे तक कुल पंजीकृत 12.09 लाख मतदाताओं में से 78.03 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राजेश अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी की उसकी सर्विस राइफल से ‘‘दुर्घटनावश गोली चल जाने'' से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना चुराचांदपुर जिले के तिपाइमुख विधानसभा क्षेत्र की है. पुलिसकर्मी की पहचान नाओरेम इबोचोउबा के तौर पर की गयी है. कांगपोकपी जिले में सबसे अधिक 82.97 प्रतिशत मतदान हुआ. इंफाल वेस्ट जिले में 82.19 प्रतिशत, इंफाल ईस्ट में 76.64 प्रतिशत जबकि चूराचांदपुर में 74.45 प्रतिशत मतदान हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि मतदान का अंतिम प्रतिशत चुनाव कर्मियों के लौटने के बाद ही पता चलेगा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 1721 मतदान केंद्रों पर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा सिवाय हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं के. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने साइतू, हेंगलेप और सिंहहाट निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया. सीईओ ने बताया कि ईवीएम को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अग्रवाल ने बताया कि शिकायतें मिलीं कि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया धीमी हैं और जो लोग शाम चार बजे से पहले मतदान केंद्रों पर आ गए थे, उन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई.
उन्होंने बताया कि तिपाईमुख में एक चुनाव कर्मी की ‘रक्तस्रावी स्ट्रोक' की वजह से मौत हो गई. वहीं चूराचांदपुर में दो दलों के कार्यकर्ताओं की झड़प में कम से कम एक व्यक्ति घायल हुआ है. कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंफाल वेस्ट जिले के लांगथाबल विधानसभा क्षेत्र के केकवा इलाके में एक बूथ पर तोड़फोड़ की तथा केइराव सीट से एनपीपी के उम्मीदवार का वाहन विपक्षी दल के समर्थकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के न्यू केईथेलमनबी मतदान केंद्र पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. यह स्थिति तब पैदा हुई जब कांग्रेस ने भाजपा पर बूथ कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया.
मणिपुर विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के प्रथम चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंह, उपमुख्यमंत्री एवं एनपीपी उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार और मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष एन लोकेश सिंह शामिल हैं. कुल 38 सीटों में से, इंफाल ईस्ट में 10 , इंफाल वेस्ट में 13, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में छह-छह और कांगपोकपी जिले में तीन सीटें हैं. नौ सीटें अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. राज्य के 381 मतदान केंद्रों पर सभी महिला कर्मियों ने मतदान कराया.
Here are the Updates for Manipur Elections :
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों के लिए सोमवार को निर्धारित समय से एक घंटे बाद शाम पांच बजे तक कुल पंजीकृत 12.09 लाख मतदाताओं में से 78.03 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं.
मणिपुर में पहले चरण में शाम 5 बजे तक 74 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में सोमवार को 38 सीटों पर वोटिंग हुई.
60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में सोमवार को 38 सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक 70 फीसदी से ज्यादा मतदान की खबर है.
#ManipurElections2022 | "It will be a fractured mandate. We (NPP) are keeping our options open after polls": Y Joykumar Singh, Deputy Chief Minister and NPP leader pic.twitter.com/plTvfRH1eo
- NDTV (@ndtv) February 28, 2022
48.88 % voters turnout recorded till 1 pm in the first phase of #ManipurElections2022 pic.twitter.com/08dRgoAJKj
- ANI (@ANI) February 28, 2022
I urge the people of Manipur, especially the youth to vote in large numbers. Your one vote will keep this beautiful state free from insurgency, blockade and corruption.
- Amit Shah (@AmitShah) February 28, 2022
So come out and vote for a prosperous Manipur.
Manipur Assembly Elections Voting: दिन चढ़ते मतदाताओं में जोश
दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है. इम्फाल के एक बूथ पर वोटिंग के लिए लाइन में खड़े दिखे मतदाता
Long queues of voters outside polling stations in Manipur as voting for the first phase of #ManipurElections2022 continues. Visuals from Chingmeirong Rongmei Upper Primary School in Imphal. pic.twitter.com/ByOmPm2dR3
- ANI (@ANI) February 28, 2022
Manipur Deputy CM and NPP candidate from Uripok, Yumnam Joykumar Singh cast his vote in Naoremthong Upper Primary School in Imphal#ManipurElections2022 pic.twitter.com/9lZHIGPQdW
- ANI (@ANI) February 28, 2022
Manipur Assembly Elections Voting: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की वोट डालने की अपील
मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और अन्य मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपना वोट दें और संविधान द्वारा दी गई लोकतांत्रिक शक्ति का उपयोग करें: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह #ManipurElections2022 pic.twitter.com/vs1lCiqrEX
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2022
CM and BJP candidate from Heingang, N Biren Singh casts his vote at Shrivan High School in Imphal.
- ANI (@ANI) February 28, 2022
He says, "I'm expecting that 75% people of my constituency will vote for BJP & me. BJP is expecting at least 30 out of 38 seats in the first phase. People of Manipur like PM Modi" pic.twitter.com/dgr5SxGxuj
Urging all those voting today in the first phase of the Manipur Assembly elections to turnout in record numbers and cast their vote. I particularly call upon the young and first time voters to exercise their franchise.
- Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2022