विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

भारत-म्यांमार सीमा पर मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों की ढेर

भारत-म्यांमार सीमा पर मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों की ढेर
इंफाल: मणिपुर के चंदेल जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर 11 असम राइफल्स और 6 डोगरा रेजीमेंट के संयुक्त बलों के साथ मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ सुबह 11 बजे से करीब डेढ़ घंटे तक चली और इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और उग्रवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें स्वचालित हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस के अनुसार तीन उग्रवादी मारे गए, वहीं बाकी उग्रवादी बच निकलकर म्यांमार जाने में सफल रहे।

पुलिस ने बताया कि उनके शवों को मोरेह थाने को सौंप दिया गया है। अभी पता लगाना बाकी है कि उग्रवादी किस संगठन से जुड़े थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर, भारत-म्यांमार सीमा, उग्रवादी, Manipur, Indo-Myanmar Border, Militants
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com