विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2014

ओडिशा : चाय देने में देरी की तो पत्नी को मार डाला

भुवनेश्वर:

ओडिशा के ढेकनाल जिले में 56 साल के एक व्यक्ति ने पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने चाय देने में देरी कर दी थी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना बुधवार को भुवनेश्वर से करीब 110 किलोमीटर दूर गुहापल गांव में हुई, लेकिन यह घटना एक दिन बाद प्रकाश में आई।

जांच अधिकारी दशरथी नाथ ने आईएएनएस से कहा कि सोमवार को आरोपी महालिया नायक ने सुबह अपनी पत्नी झाना से चाय देने के लिए कहा। चाय देने में देरी होने पर उसने पत्नी को गुस्से में डांट दिया।

इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि घटना से नाराज पत्नी ने खाना बनाने और पति को भोजन परोसने से इनकार कर दिया, जिससे उनके बीच का झगड़ा और बढ़ गया।

नायक की बुधवार को भी पत्नी से इस मुद्दे पर बहस हुई और गुस्से में उसने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने नायक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने आरोप स्वीकार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पत्नी की हत्या, हत्यारा पति, ओडिशा, Husband Kills Wife, Killer Husband, Odisha