विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2014

दिल्ली में पत्नी और मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या

नई दिल्ली:

प्रॉपर्टी और पैसे के इस दौर में शायद इंसानी रिश्तों की अहमियत बहुत कम हो चुकी है। दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची का सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया, ताकि उसे प्रॉपर्टी में उन्हें हिस्सेदार न बनाना पड़ जाए।

सागरपुर के इंदिरा पार्क इलाके में रविवार की सुबह एक शख्स ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया। उसने अपनी पत्नी 36 साल की सरिता और नौ साल की मासूम बच्ची के सिर पर लोहे की रॉड मारकर उनकी हत्या कर दी।

पड़ोसियों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी, लेकिन पिछले कुछ अरसे में उनके रिश्ते इतने ख़राब हो चुके थे कि वे कभी एक-दूसरे के साथ नहीं दिखते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जानबूझ कर हत्या के लिए रविवार का दिन चुना, जब उसकी पत्नी सरिता और बेटी शालिनी दोनों की छुट्टी थी।

सरिता को इस बात का अंदेशा था कि कुछ अनहोनी हो सकती है, इसलिए उसने बहन की बेटी को घर में बुला लिया था, जो इस केस की चश्मदीद गवाह भी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पत्नी की हत्या, दिल्ली में डबल मर्डर, बाप ने बेटी की जान ली, Husband Kills Wife, Delhi Double Murder, Father Kills Daughter