चेन्नई:
चेन्नई हवाई अड्डे पर वित्तमंत्री पी चिदंबरम की तस्वीर उतारते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हवाई अड्डा सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमीर नाम का यह व्यक्ति मंगलवार को चिदंबरम के नई दिल्ली रवाना होते समय अपने कैमरे से उनकी तस्वीरें उतारता पकड़ा गया था।
अमीर के पास दिल्ली तक का और वहां से दुबई तक का प्रथम श्रेणी का कन्फर्म टिकट था। प्रारंभिक जांच में पता लगा कि अमीर उन दो लोगों में से एक था, जिन्हें पिछले महीने हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ को प्रश्नों के परस्पर विरोधी जवाब देने के बाद हिरासत में लिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले अमीर और केरल के रहने वाले उसके साथी मंसूर को उस समय हिरासत में लिया गया था, जब उन्होंने दिल्ली जा रहे ड्रीमलाइनर विमान के उड़ान भरने से कुछ ही पहले उससे उतरने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है कि उसने दुबई जाने के लिए इतना लंबा रास्ता क्यों चुना, जबकि तिरुअनंतपुरम और कोच्चि से दुबई के लिए सीधी उड़ानें मौजूद हैं।
अमीर के पास दिल्ली तक का और वहां से दुबई तक का प्रथम श्रेणी का कन्फर्म टिकट था। प्रारंभिक जांच में पता लगा कि अमीर उन दो लोगों में से एक था, जिन्हें पिछले महीने हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ को प्रश्नों के परस्पर विरोधी जवाब देने के बाद हिरासत में लिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले अमीर और केरल के रहने वाले उसके साथी मंसूर को उस समय हिरासत में लिया गया था, जब उन्होंने दिल्ली जा रहे ड्रीमलाइनर विमान के उड़ान भरने से कुछ ही पहले उससे उतरने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है कि उसने दुबई जाने के लिए इतना लंबा रास्ता क्यों चुना, जबकि तिरुअनंतपुरम और कोच्चि से दुबई के लिए सीधी उड़ानें मौजूद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं