विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

फेसबुक पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार

फेसबुक पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार
मुरैना (मध्य प्रदेश): सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर बीजेपी समर्थकों के जिले के बानमोर पुलिस थाने का घेराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

जिले के बानमोर कस्बे के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आत्माराम शर्मा ने बताया कि बानमोर कस्बे में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद बीजेपी समर्थकों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने बानमोर के निवासी और मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले असलम खान (25 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

शर्मा ने बताया कि असलम ने प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो तैयार कर फेसबुक पर वायरल कर दी. यह फोटो मुरैना में भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने देखी और इसकी सूचना बानमोर बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामबरन मावई को दी. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट वायरल होते ही क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया तथा मावई के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता बानमोर पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने कल देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की विस्तृत जांच चल रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी की तस्वीर, नरेंद्र मोदी, आपत्तिजनक तस्वीर, मुरैना, फेसबुक, PM Modi Photos, Man Arrested, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com